पांच किमी क्षेत्र में योगी के काफिले पर बरसे फूल
योगी- मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंजा दिल्ली- मेरठ रोड
अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। मोदीनगर में प्रथम आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग उनके काफिले पर फूल बरसाते रहे जिससे माहौल भाजपा मय हो गया।
मोदीनगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकाप्टर मोदीनगर में निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से दिल्ली- मेरठ मार्ग पर स्थित एमएम डिग्री कालेज के मैदान में उतरा। यहां से वे कार द्वारा पांच किमी दूर सीकरी कलां के आरएन रिसोर्ट पहुंचे। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ हाथों में झंडे लिए लोग लोग खड़े थे। इन्होंने योगी एवं काफिले की गाड़ियों पर फूल बरसाये एवं मोदी- योगी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ जमा थी।
इतना ही नहीं जब योगी का काफिला वापस हैलीपेड के लिए रवाना हुआ उस समय भी उनके काफिले पर फूल बरसाने का सिलसिला चलता रहा। लोग गाड़ी में बैठे योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के काफिले के लिए जगह बनाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।