Dainik Athah

भाजपा से सावधान रहें, क्योंकि वह कोविड-19 पर बड़ी साजिश कर सकती है: अखिलेश यादव

सपा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें

भाजपा हिट विकेट हो चुकी है, रन आउट हो चुकी है, वह पवेलियन से बाहर जा चुकी है

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि हमें चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना है। सभी घर-घर जाकर, अपने मोहल्ले और विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों को समझाएं और चुनाव में वोट देने की अपील करें।

यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि हमने तो वर्चुअल रैली की थी। लोग अपने आप आ गए। हमारी जानकारी में तो यह भी नहीं था कि पार्टी मुख्यालय के अन्दर भी धारा-144 लागू है। उन्होंने कहा नेता और कार्यकर्ता भाजपा से सावधान रहें क्योंकि वह कोविड-19 पर बड़ी साजिश कर सकती है। उन्होंने मीडिया से वार्ता में कांग्रेस से किसी भी प्रकार के गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं है। कांग्रेस केवल सपा को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही है। दिल्ली में बैठकर कई दल सिर्फ यही काम कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी को किस तरह से हरा दिया जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पॉजिटिव और प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स कर रही है। हम भाजपा की तरह नेगेटिव राजनीति नहीं करते है। हम तमाम लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जिससे कि सभी वर्ग के लोगों को आगे लाया जाए और बढ़ाया जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सपा गठबंधन के साथ प्रदेश की 80 फीसदी जनता है। जो 20 फीसदी बचे थे, वह भी हमारे साथ आ रहे हैं। प्रदेश की 100 फीसदी जनता मिलकर इस बार भाजपा का सफाया कर देगी। प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा ने सिर्फ झूठ बोला है और धोखा दिया है।
यादव ने कहा कि भाजपा हिट विकेट हो चुकी है, रन आउट हो चुकी है, वह पवेलियन से बाहर जा चुकी है। समाजवादी पार्टी जल्दी ही प्रत्याशियों की और सूची जारी कर देगी और हम बहुत जल्दी ही चुनाव घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। हमारा चुनाव घोषणा पत्र प्रोग्रेसिव होगा, प्रदेश के विकास, नौजवानों के रोजगार, महिलाओं के उत्थान, किसानों के सम्मान, सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं होंगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट कर दिया है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों का फ्री इलाज हो उन्हें दवाई, जांच, इलाज मुफ्त मिले। श्री यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वर्चुअली समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रहे राष्ट्रीय नेताओं और पार्टियों को मैं धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हीं महिला प्रत्याशियों को उतारेगी जो चुनाव जीतेगी। हम हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ाएंगे। मुख्यमंत्री जी के सम्बंध में सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह कभी मथुरा तो कभी प्रयाग और अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा होती रही लेकिन भाजपा ने तो उन्हें पहले ही अपने घर भेज दिया। अब उन्हें गोरखपुर में ही रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *