दूसरी सूची में सात प्रत्याशियों के नाम घोषित
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी- राष्टÑीय लोकदल गठबंधन ने शनिवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। गठबंधन ने मुरादनगर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी को प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें कि सपा- रालोद गठबंधन पूर्व में 19 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुका था। शनिवार को भाजपा की पहली व दूसरे चरण की सूची जारी होने के बाद गठबंधन ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा सूची के अनुसार थाना भवन से अशरफ अली, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, शिकारपुर से किरन पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौड़, इगलास से वीरपाल सिंह दिवाकर को प्रत्याशी घोषित किया है।
इस सूची के बाद यह तय हो गया है कि रालोद से टिकट मांग रहे जाट दावेदारों को पार्टी ने किनारे कर दिया।
सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मुरादनगर से टिकट मिलने से यह तय माना जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सिफारिश पर यह टिकट दिया गया है। रालोद की सूची में मुन्नी का नाम होने से यह भी तय हो गया है कि वे रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।