Dainik Athah

यूपी में 9 करोड़ 55 लाख से अधिक हुए टेस्‍ट, 1070 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

टीकाकरण में यूपी अव्‍वल: 14 करोड़ पहली डोज के करीब के पहुंचा यूपी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। कोविड से बचाव की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट की शानदार रणनीति के लिए सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक और कीर्तिमान बनाया है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 22 करोड़ 23 लाख से अधिक व्‍यस्‍क और 15 से 17 आयु वर्ग के 38 लाख 68 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में कोविड की जांच भी 09 करोड़ 55 लाख के पार हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इस माह 07 जनवरी को यूपी में 21 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज एक सप्ताह के भीतर 01 करोड़ डोज और लगाए  गए हैं।

विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की नई नीति के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावों से पहले प्रदेश में 100 फीसदी टीकाकवर का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिस जिले में पहले मतदान होना है, वहां अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीनेटर लगाए जा रहे हैं। नई नीति के अनुसार मतदान तिथि के 10 दिन पहले तक संबंधित जनपद में सभी का टीकाकरण कर दिया जाएगा।

प्रदेश में तेजी से लग रही बूस्‍टर डोज, 14 करोड़ पहली डोज के करीब पहुंचा यूपी  

प्रदेश में 22 करोड़ 23 लाख से अधिक व्‍यस्‍क डोज दी जा चुकी है जिसमें 13 करोड़ 93 से अधिक पहली डोज और 08 करोड़ 27 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है। जल्‍द ही 14 करोड़ व्‍यस्‍कों को टीके की पहली डोज दे दी जाएगी। प्रदेश में दस जनवरी से शुरू हुई बूस्‍टर डोज अभियान के तहत अब तक 02 लाख 57 हजार से अधिक प्री-कॉशन डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 55 हजार से अधिक टेस्‍ट किए गए जिसमें 14765 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई। अब तक यूपी में 9 करोड़ 55 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 71022 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1070 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *