अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली। 7 चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी ने 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। गाजियाबाद की बात करें तो जिले से लोनी विधानसभा से यामीन मलिक मुरादनगर विधानसभा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव गाजियाबाद शहर विधानसभा से सुशांत गोयल को टिकट दिया गया है।
एआईसीसी के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई 125 उम्मीदवारों की सूची में नजीबाबाद विधानसभा से हाजी मोहम्मद सलीम अंसारी नगीना सुरक्षित से श्रीमती हंरिता राजीव सिंह, नहतौर श्री मीनाक्षी सिंह मुरादाबाद देहात से मोहम्मद नदीम मुरादाबाद शहर से मोहम्मद रिजवान कुरैशी असमोली से हाजी मरगूब आलम, संभल से श्रीमती निदा अहमद, सुआर से हैदर अली खान, चमरूआ से युसूफ अली, बिलासपुर से संजय कपूर, रामपुर से काजिम अली खान, धनोरा सुरक्षित से समर पाल सिंह, अमरोहा से सलीम खान, हस्तिनापुर सुरक्षित से अर्चना गौतम, किठौर से बबीता गुर्जर, छपरौली से डॉ यूनुस चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर से आभा चौधरी, नोएडा से पंखुड़ी पाठक, दादरी से दीपक भाटी चोटीवाला, जेवर से मनोज चौधरी, बरौली से गौरंग देव चौहान, अतरौली से धर्मेंद्र कुमार, कोइल से विवेक बंसल, अलीगढ़ से मोहम्मद सलमान इम्तियाज, गोवर्धन से दीपक चौधरी, मथुरा से प्रदीप माथुर, बलदेव सुरक्षित से विनेश कुमार सनवाल वाल्मीकि, एत्मादपुर से शिवानी सिंह बघेल, आगरा साउथ से अनुज शर्मा, आगरा नॉर्थ से विनोद कुमार बंसल, आगरा देहात सुरक्षित से उपेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके अलावा खैरागढ़ से रामनाथ शिकारवार फतेहाबाद से होतम सिंह निषाद, बाह से श्रीमती मनोज दीक्षित, टूंडला सुरक्षित से श्रीमती योगेश दिवाकर, जसराना से विजय नाथ सिंह वर्मा, शिकोहाबाद से श्रीमती शशि शर्मा, सिरसागंज से प्रतिमा पाल, एटा से गुंजन मिश्रा, मैनपुरी से विनीता शाक्य, कटहल से श्रीमती ज्ञानमती यादव, बिसौली सुरक्षित से श्रीमती प्रज्ञा यशोदा, बदायूं से रजनी सिंह, बहरी से संतोष भारती, मीरा गंज से मोहम्मद इलियास, बरेली कैंट से श्रीमती सुप्रिया ऐरन, अनोला से ओमवीर यादव, बरखेड़ा से हरप्रीत सिंह, छाबा,पूरनपुर सुरक्षित से ईश्वर दयाल पासवान, जलालाबाद से श्रीमती गुरमीत सिंह, तिलहर से रजनीश कुमार गुप्ता, पोवायन सुरक्षित से श्रीमती अनुज कुमारी, शाहजहांपुर से श्रीमती पूनम पांडे, ददराऊल से तनवीर सफदर, मोहम्मदी से श्रीमती रितु सिंह, सीतापुर से श्रीमती शमीना शफीक को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह बिसवान से अभिनव भार्गव, बांगरमऊ से श्रीमती आरती बाजपेई, मोहन सुरक्षित से श्रीमती मधु रावत, उन्नाव से श्रीमती आशा सिंह, बख्शी का तालाब से ललन कुमार, सरोजनी नगर से रुद्र दमन सिंह, लखनऊ सेंट्रल से श्रीमती शादाफ जफर, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह मोहनलालगंज सुरक्षित से श्रीमती ममता चौधरी, बच्छरावान सुरक्षित से सुशील पासी, तिलोई से प्रदीप सिंघल, सालोन सुरक्षित से अर्जुन पासी, जगदीशपुर सुरक्षित से विजय पासी, कादीपुर सुरक्षित से निखिलेश सरोज, फर्रुखाबाद से श्रीमती लुईस खुर्शीद, औरैया सुरक्षित से श्रीमती सरिता दोहरे, बिल्हौर सुरक्षित से श्रीमती उषा रानी कोरी, आर्य नगर से प्रमोद कुमार जयसवाल, किदवई नगर से अजय कपूर, कानपुर कैंट से सुहेल अख्तर अंसारी, महाराज पुर कनिष्का पांडे, कल्पी से श्रीमती उमा कांति, उरई सुरक्षित से श्रीमती उर्मिला सोनकर काबरी, महोबा से सागर सिंह, मानिकपुर से श्रीमती रचना भारती लाल पांडे, हुसैनगंज से शिवाकांत तिवारी, रामपुर खास से श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, बाबागंज सुरक्षित से श्रीमती बीना रानी, प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी, मंझनपुर सुरक्षित से अरुण कुमार विद्यार्थी, फफामऊ से श्रीमती दुर्गा पांडे टिकट दिया गया है।
इसके अलावा इलाहाबाद नॉर्थ से अनुराग नारायण सिंह, इलाहाबाद साउथ से श्रीमती अल्पना निषाद, बर्रा सुरक्षित से श्रीमती मंजू संत, राम नगर से ज्ञानेश शुक्ला, जैतपुर सुरक्षित से तनुज पुनिया, दरियाबाद से श्रीमती चित्र वर्मा, हैदर गढ़ सुरक्षित से निर्मला चौधरी, उतरौला से धीरेंद्र प्रताप सिंह, गोंडा से श्रीमती रामा कश्यप, डुमरियागंज से श्रीमती कांति पांडे, हरिया से श्रीमती लबोनी सिंह, रुदाली से बसंत चौधरी, फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी, महाराजगंज सुरक्षित से आलोक प्रसाद, हरियाणा से शरदिंदु कुमार पांडे, खजनी सुरक्षित से रजनी देवी, पदराऊनी से मनीष जयसवाल, तमकुसी राज से अजय कुमार लल्लू, रुद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह रामपुर कारखाना से श्रीमती शहला अहरारी, भटपार रानी से केशव चंद यादव, बरहज से रामजी गिरी, सकरी से श्रीमती रामा खातून, आजमगढ़ से प्रवीण कुमार सिंह, निजामाबाद से अनिल कुमार यादव, मेहनगर सुरक्षित से श्रीमती निर्मला भारती, मधुबन से अमरेश चंद्र पांडे, मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित से बनवारी लाल, झखानाईन सुरक्षित से सुनील राम, गाजीपुर से लोटन राम निषाद, सकलडीहा से देवेंद्र प्रताप सिंह पिंडरा से अजय राय, रोहनिया से राजेश्वर पटेल, छानबे सुरक्षित से भगवती प्रसाद चौधरी, ओबरा से रामराज गोंद को उम्मीदवार बनाया गया है।