Dainik Athah

राग दरबारी

… टिकट से पहले ही कर दिये दो करोड़ स्वाहा

इस समय विधानसभा चुनाव के पहले दौर के टिकट की घोषणा होने वाली है। ऐसे में फूल वाली पार्टी में दावेदारों की लंबी कतार है। हर सीट पर कम से कम आधा दर्जन प्रत्याशी टिकट की दौड़ में है। टिकट किसे मिलेगा यह तो सोमवार तक ही पता चल सकेगा। लेकिन जिले की पांचों सीटों पर कम से कम चार लोग अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे हैं। जिस किसी से पूछो कहता है मेरा टिकट पक्का है। चुनाव की तैयारी में जुटने का भरोसा दिया गया है। यह कोई नहीं कहता कि मैं दौड़ से बाहर हो गया। यहीं कारण कि टिकट की आस में दावेदार बड़ी से छोटी राजधानी तक दौड़ लगा रहे हैं। यदि अन्य खर्चों को छोड़ दिया जाये तो एक दावेदार तो टिकट की दौड़ के चक्कर में करीब दो करोड़ रुपये स्वाहा कर चुका है। लेकिन जिसके ऊपर स्वाहा किये वह किसी और की सिफारिश कर रहा है।

गांधी परिवार का जन्मदिन और सूने रहे कार्यालय

देश की सबसे पुरानी पार्टी की नेता एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी का जन्मदिन बुधवार को था, अक्सर देखा गया है पार्टी के किसी वरिष्ठ या कद्दावर नेता का जन्मदिन हो तो उसमें जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर होता है तथा कई जगह फल वितरण भी किए जाते हैं किंतु हाथ वाली पार्टी में गांधी परिवार की सदस्य एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी का जन्मदिन पर न तो जिला कांग्रेस कार्यालय पर कुछ हलचल थी और ना ही महानगर कार्यालय पर जन्मदिन मनाया गया। ऐसे में कुछ कार्यकतार्ओं ने पूर्व महानगर अध्यक्ष कार्यालय पर केक काटकर जरूर जन्मदिन मनाया गया। किंतु जब कार्यालय पर ही बेरुखी हो तो कार्यकतार्ओं में कैसे उत्साह दिखेगा। फिलहाल पहली बार होगा जब कार्यालय पर किसी गांधी परिवार के सदस्य का जन्म दिन नहीं मनाया गया।

…दरबारी लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *