… वायरल ऑडियो कहीं न कटवा दे टिकट!
धौलाना विधानसभा हमेशा से ही चर्चा में रहती है। लगता है कि सबसे अधिक ऑडियो यदि लोनी के बाद कहीं वायरल होते हैं तो वह धौलाना क्षेत्र है। पहले एक पूर्व सांसद के ऑडियो वारयल होते थे, इसके बाद धौलाना विधायक एवं पूर्व विधायक के ऑडियो चर्चाओं में रहने लगे। इन दिनों फूल वाली पार्टी के एक दावेदार का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में पूर्व विधायक जैसी आवाज वाले अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष- मंडल अध्यक्ष की पिटाई का कुछ जिक्र कर रहे हैं। ऑडियो वायरल करने वाले पूर्व विधायक के इतने हितैषी है कि उनकी फोटो भी ऑडियो के साथ लगाकर उसे वायरल कर रहे हैं। मामला अब टिकटों का चल रहा है। ऐसे में आलाकमान तक आॅडियो पहुंचाई जा रही है। यदि ऐसा हो गया तो भी जनरल भी कुछ नहीं कर पायेंगे। यह चर्चा पार्टी में जोरों पर है।
… टिकट की दौड़ जरुरी या होम आइसोलेशन
टिकट बंटवारे के दिन नजदीक आने के साथ ही भागदौड़ भी तेज हो गई है। इसी दौरान दरबारी लाल को पता चला कि देश की रक्षा का जिम्मा संभाल रहे एक बड़े नेताजी को कोरोना हो गया है। उनके साथ ही उनका परिवार भी होम आइसोलेशन में चले गये। लेकिन उनके संपर्क में आने वाले दुहाई दे रहे हैं वे मास्क लगाकर गये थे। एक नेताजी से खबरिया चैनल वाले ने पूछा तो पहले तो उन्होंने फोन काट दिया। बाद में सोच कर फिर फोन लगाया और कहने लगे वह तो दरवाजे से ही प्रणाम कर लौट आये। अब नेताजी यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि वे उनके पास भी नहीं गये। आखिर टिकट के लिए भागदौड़ जो करनी है।