Dainik Athah

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल नगर विकास विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास

गंदगी में समृद्धि नहीं, स्वच्छता से ही समृद्धि होती है: मुख्यमंत्री

जिले को मिली 605.82 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

प्रदेश सरकार ने नगरीय विकास में लोगों की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया:मुख्यमंत्री

जिले को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, शहर में आज से चलेंगी पांच इलेक्ट्रिक बसें, शहर वासियों को मिलेगी राहत

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के नगर विकास विभाग के परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम नेहरू नगर गाजियाबाद से किया गया। इस अवसर पर नगर विकास विभाग की परियोजनाओं यथा स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, वाई-फाई की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा जिले में इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आॅफ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ से किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है कि नगरीय विकास में लोगों की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर कहा कि गंदगी में समृद्धि नहीं होती है, स्वच्छता से ही समृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से कूड़ा निस्तारण की मुहिम छेड़ी गई जिससे आज प्रदेश में कूड़े के ढेर में व्यापक कमी आई है।

इस अवसर पर शहर में पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया। इलेक्ट्रिक बसों को केन्द्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों के संचालन के बाद लोगों को सुविधा होने के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आने की संभावना है। जैसे -जैसे बसें आती जाएंगी, वैसे-वेसे संख्या बढ़ती जाएगी।

जिले में पहले चरण में चार रूटों पर 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। इन बसों का किराया न्यूनतम दस रुपये और अधिकतम 40 रुपये निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम जिन कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास किया गया उनमें लोकार्पण के कार्यों में पं. दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम नेहरू नगर गाजियाबाद कुल लागत 47.18 करोड़, रमते राम रोड पर शॉपिंग कंपलेक्स 27.33 करोड़, गार्बेज फैक्ट्री हिंडन विहार 9.38 करोड़ तथा गार्बेज फैक्ट्री सिहानी 4.60 करोड़ शामिल है। इसी प्रकार शिलान्यास के कार्यों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 319.15 करोड़, राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत गाजियाबाद में मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण 38.83 करोड़ तथा नगर निगम के विभिन्न विभागों के कार्यों का शिलान्यास 159.35 करोड़ शामिल है। इस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज जिला गाजियाबाद के कुल 605.82 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *