उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र त्यागी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल चंद शर्मा का हुआ जोरदार अभिनंदन
अथाह टीम
जयपुर/ गाजियाबाद।
जयपुर में संपन्न हुई बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की जनरल काउंसिल एवं प्रबंध समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र त्यागी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल चंद शर्मा का जोरदार अभिनंदन किया गया । इसके साथ ही बिल्डर्स के समक्ष आ रही निर्माण संबंधी दिक्कतों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा यह निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
दो से चार दिसंबर तक बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तीसरी जर्नल काउंसिल एवं प्रबंध समिति की बैठक जयपुर में होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम दिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री विजया राजे सिंधिया एवं केंद्रीय राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने संबोधित किया। दूसरे दिन स्थानीय सांसद राम चरण सिंह बोहरा एवं वर्तमान सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निहालचंद चौहान ने कार्यक्रम में भाग लिया।
राजस्थान सेंटर ने कार्यक्रम को बहुत सुंदर तरीके से व्यवस्थित किया पूरे देश से आए बिल्डर एसोसिएशन के साथियों का पूर्णरूप से ध्यान रखा व स्वागत किया।
इस सभा में निर्माण सम्बंधी जो बाधाएँ आ रही हैं उन पर विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि सरकार से इन समस्याओं को अवगत कराकर समाधान करने की कोशिश करेंगे।
अंतिम दिन रविंद्र त्यागी अध्यक्ष बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश को शाल, पगड़ी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल चंद शर्मा को भी बुके शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न सैंटर के सेंटर अध्यक्ष जर्नल काउंसिल एवं प्रबंध समिति की बैठक में भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से संजय त्यागी, नरेश अग्रवाल, मनबीर त्यागी, सतीश कसाना, सुधीर त्यागी, विजय बंसल, मनोज शर्मा, मनोज जैन, श्रवण दीक्षित, विपिन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।