Dainik Athah

18 साल से ऊपर के लोगों को 30 नवंबर तक पहली डोज का सुनिश्चित करें- डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक

कोरोना वायरस को प्रतिबंध करने के लिए टीकाकरण आवश्यक

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। ग्रामीण व शहरी भागों के सभी पात्र व्यक्ति का 30 नवंबर तक पहले डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलाकर प्रतिदिन 40,000 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना चाहिए़।

उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किए गए टीकाकरण का शाम को तहसीलवार जायजा लेना चाहिए़। जिससे 30 नवंबर तक सभी पात्र व्यक्ति को पहले डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराया जा सके। प्रत्येक गांव में अभी तक टीकाकरण हुए व्यक्ति की सूची गांव स्तरों पर आशा सेविका की ओर से उपलब्ध रहना चाहिए़ एवं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ, उनसे संपर्क कराके उनको टीकाकरण केंद्रों पर आने के लिए सूचित करना चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए जागरुकता करना चाहिए़। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण भागों में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान व सदस्य तथा शहरी क्षेत्र में नगराध्यक्ष व पार्षदों का सहयोग लेना चाहिए़। उन्होंने टीकाकरण से संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शनिवार व रविवार की छुटी के दिन भी टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मौजूदा समय में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसे देखते हुए 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का न सिर्फ मतदाता पहचान पत्र बनाया जाए, बल्कि उनका नाम मतदाता सूची में भी शामिल कराया जाए। 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण होना है, ऐसे में इस अभियान को दो चरणों में चलाया जाए।

पहले चरण में उन्हें टीका लगाया जाए, जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी है। दूसरे चरण में उन्हें चिह्नित किया जाए, जिन्हें पहली डोज लग चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदव नगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *