Dainik Athah

अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चुस्त रहना जरूरी- सभरवाल

गाजियाबाद पुलिस बाक्सिंग, भारोत्तोलन, बॉडी बिल्डिंग, आर्म रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग में बनी चैम्पियन

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में खेल भावना होना बेहद आवश्यक है। ठीक उसी प्रकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी एक टीम भावना बेहद जरूरी है जिसके बल पर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए स्पोर्ट्स एक अच्छा माध्यम है और पुलिस अपनी वर्किंग तभी बेहतर कर सकती है जब उसके जवान चुस्त-दुरुस्त रहे।

एडीजी राजीव सभरवाल ने यह बात कौशांबी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय 24वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। हरसांव पुलिस लाइन्स में मेरठ जोन की 24वीं अंतरजनपदीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। कबड्डी पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में सहारनपुर एवं बुलन्दशहर के मध्य खेला गया। जिसमें सहारनपुर ने बुलन्दशहर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा चलवैजयन्ती पर कब्जा किया। जबकि बाक्सिंग, भारोत्तोलन एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाडियों द्वारा उच्चकोटि का प्रदर्शन कर चल वैजयन्ती प्राप्त की। गाजियाबाद की महिला भारोत्तोलन टीम द्वारा भी जनपद गौतमबुद्धनगर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरक्त कबड्डी महिला वर्ग में जनपद गौतमबद्धनगर, कुश्ती पुरुष वर्ग में जनपद सहारनपुर, कुश्ती तथा बाक्सिंग महिला वर्ग में हापुड, आर्म रेसलिंग व पावर लिफटिंग पुरुष वर्ग में गाजियाबाद ने विजयश्री प्राप्त की और शील्ड पर कब्जा किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी पवन कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी देहात ईरज रजा, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेन्द्र सिह, एसपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा, एएसपी आकाश पटेल, सीओ प्रथम महीपाल सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, अंशु जैन क्षेत्राधिकारी कविनगर, अभय कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिह, पुलिस लाइन्स उनि विजय कुमार शर्मा, उनि अरूण कुमार व अधिकारी मौजूद रहे। मंच का संचालन 47 वीं वाहिनी पीएसी के जवान भूपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *