शहर को दिया स्वच्छता का संदेश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दीपावली के शुभ अवसर पर जहां गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दीपावली महोत्सव कवि नगर रामलीला मैदान में मनाया जा रहा है। वही मेले में और अधिक चार चांद लगाने के लिए महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में नंदी पार्क के गोवंश के शुद्ध गोबर से बने 1001 दीयों को जलाकर दीपावली मेले की शोभा बढ़ाई गईl
नंदी पार्क में गोवंश के गोबर से बने दीयों को हैप्पी दिवाली नगर निगम गाजियाबाद एक कदम स्वच्छता की ओर लिखकर जलाया गया जिससे चारों तरफ उजियारा रहा साथ ही यह दृश्य बहुत ही मनमोहक दिखाई दे रहा था जिसकी मेले में आने वाले आगंतुकों ने भूरी भूरी प्रशंसा कीl
1001 दीयों को जलाने में महापौर आशा शर्मा द्वारा शुरुआत की गई समस्त गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी पार्षदों द्वारा पूर्ण निष्ठा से दीपावली महोत्सव मनाने के रूप में दिए जलाएं। जिससे न केवल मेले की शोभा बढ़ी, बल्कि दीये जलाने की प्रथा को भी बढ़ावा दिया गयाl
महापौर आशा शर्मा जी द्वारा अवगत कराया गया कि दीपावली के छठे दिन कवि नगर रामलीला ग्राउंड में दीयों को जलाकर भारतीय संस्कृति को बढ़ाया गया और शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गयाl गाजियाबाद नगर निगम हर पल शहर के साथ बना हुआ है तथा शहर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए शहर वासियों का सहयोग हमेशा गाजियाबाद नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण रहेगा और दीप जलाकर यही संदेश शहरवासियों को दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर पार्षद, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे, शिवपूजन यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी व उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, समस्त जोनल प्रभारी सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे और दीयों को जलाने में सहयोग प्रदान कियाl