पुलिस अफसरों- पंप प्रबंधन की समझदारी से निपटा विवाद
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। असालतनगर स्थित आईजीएल के सीएनजी पंप भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। लेकिन पंप प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की समझदारी से विवाद का निपटारा कर दिया गया।
सोमवार को देर शाम असालतनगर सीएनजी पंप पर सीएनजी डलवाने को लेकर आपरेटरों से भाकियू कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया। जिस कार्यकर्ता से विवाद हुआ उसने कई जगह फोन कर लोगों को बुला लिया तथा आरोप लगाया कि भाकियू की टोपी को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। यह देखकर पंप के सुपरवाइजर महेंद्र कसाना ने तत्काल एसपी ग्रामीण के साथ ही, एएसपी, मुरादनगर थाने पर सूचना दे दी। भाकियू कार्यकर्ताओं के एकत्र होने से पूर्व ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा किसानों को समझाना शुरू कर दिया।
इसके बाद एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने फोन पर भाकियू के बड़े नेताओं से बात करने के साथ ही मौके पर मौजूद नेताओं से बात की एवं उन्हें समझाकर शांत किया। इसके बाद ही किसान वापस लौटे। यदि थोड़ी देर होती तो मामला बिगड़ सकता था।