Dainik Athah

I.T.S मोहननगर के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट 2021 आयोजित

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
आईटीएस मोहननगर संस्थान के यूजी कैंपस में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट 2021 का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह का आयोजन संस्थान के चाणक्य प्रेक्षागृह में किया गया। एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे सिंगिंग, डांस, एक्टिंग, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करना था।


इस प्रतियोगिता मे बीबीए सत्र 2020-23 के लिए करणवीर सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं वंशिका शर्मा को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसी श्रंखला में शावेज सैफी तथा खुशी सिंह फ्रेश फेस आफ बीबीए सत्र 2020-23 रह।े क मोक्ष पराशर मिस्टर टैलेंटेड एवं मुस्कान मिस टैलेंटेड रहे तथा बॉयज केटेगरी में वंश अरोरा को बेस्ट आउटफिट आफ द डे एवं सोनिया को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट आउटफिट आफ द डे चुना गया। वहीं दूसरी ओर बीसीए सत्र 2020-23 के लिए हर्षित कौशिक को मिस्टर फ्रेशर एवं वंशी कौशिक को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसी तरह अमर तथा विद्या गौर फ्रेश फेस आफ बीसीए सत्र 2020-23 रहे। शशांक शर्मा एवं सोनी कुमारी क्रमश: मिस्टर टैलेंटेड मिस टैलेंटेड रहे क बॉयज केटेगरी मे हिमांशु पासी एवं गर्ल्स केटेगरी मे यशी बेस्ट आउटफिट आफ द डे रहे।
आईटीएस प्रत्येक वर्ष अपने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति तथा पद्धति से अवगत कराने हेतु इस स्वागत समारोह का आयोजन करता है इस अवसर पर बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के लगभग आठ सौ छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर आईटीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा वाईस, चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस यूजी कैंपस के डायरेक्टर डा. सुनील कुमार पांडेय यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापकगण, प्रतिभागी एवं छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *