Dainik Athah

बिना लाइसेंस चल रही दो मीट शॉप व तीन डेरियां सील

अथाह संवाददाता,
लोनी।
आगामी त्यौहारों को दोखते हुए लोनी क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों और बिना लाइसेंसके चलरही दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो मीट शॉप, तीन डेयरियों को सील कर दिया। जबकि दो स्वीट्स शॉप से मिठाइयों के नमूने उठाकर लैब के लिए भेजा गया।

तहसीलदार लोनी शिव नरेश सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा राजस्व विभाग, नगरपालिका परिषद लोनी एंव पुलिस विभाग के साथ सयुंक्त रूप से कार्यवाही की गई। जिसमें मीट-मांस की दो दुकानों को नगरपालिका परिषद लोनी द्वारा सील कर दिया गया।

ये दुकानें बिना सम्बन्धित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र एंव लाईसेंस प्राप्त किये बिना संचालित की जा रही थी। इसके अलावा न्यू अग्रवाल स्वीटस स्थित मैन बाजार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बंगाली रसगुल्ला का नमूना लेकर जॉच हेतु लैब में भेज दिया गया है तथा बदबू आने की वजह से लगभग 40 किलो बंगाली रसगुल्ला नष्ट कराया गया।

सोनू डेयरी सब्जी मण्डी लोनी में मावा का नमूना लेकर जॉच हेतु लैब में भेजा गया। जबकि बदबू आनेकी वजह से 5 किलो सोया चाप तथा लगभग 15 किलो पनीर नष्ट कराया गया। भाटिया डेयरी, प्रधानजी डेयरी, सोनू डेयरी, सब्जी मण्डी लोनी के पास वैध फूड लाइसेंस / पंजीकरण न होने के कारण तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *