देश की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश नम्बर एक : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का किया लोकार्पण
महाविद्यालय परिसर में अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव की आदमकद कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया
अथाह संवाददाता
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होते हैं और दिखाई भी देते हैं। वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है।
कभी सभी कल्याणकारी योजनाओं में काफी पीछे रहने वाला यह प्रदेश आज देश की 44 योजनाओं में नम्बर एक है। यह दुनिया के लिए सबसे अच्छा निवेश और सुरक्षा का वातावरण देने वाला राज्य है। यह है नया और उभरता उत्तर प्रदेश अब देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
सीएम योगी बुधवार को जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण व इस परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी की आदमकद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बंद प्रदेश के विकास के रास्ते को 2017 में बीजेपी सरकार ने खोला। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में सड़क, बिजली, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सबकुछ बदहाल था। गरीबों को राशन तक नहीं मिलता था। अब तो चौड़ी सड़कों का जाल बिछ गया है। सबको सुरक्षा की गारंटी है। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र सुदृढ हुआ है। सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। गरीबो को मुफ्त राशन मिल रहा है।
बालिका शिक्षा के प्रति गोरक्षपीठ के आत्मीय जुड़ाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरक्षपीठ ने 1956 में ही गोरखपुर के पहले बालिका महाविद्यालय की स्थापना कर दी थी। इसे गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दान स्वरूप दे दिया गया।
पचास के दशक में ही पीठ की तरफ से पहला इंटर कॉलेज खोल दिया गया था। वर्तमान में गोरक्षपीठ के प्रकल्प महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से चार दर्जन संस्थाओं से जुड़कर 50 हजार विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को नई प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाना होगा। इससे ही हम जीवन को सफल और उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां शानदार आडिटोरियम और कुश्ती हाल भी है। यह क्षेत्र पहलवानों के लिए भी जाना जाता था।
कुश्ती हाल इस दिशा में नई भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश को मिली सफलता पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सरकार ने ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है।
डिप्टी सीएम डॉ शर्मा ने कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार पर मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज माफिया जेलों में हैं। उनकी अवैध संपत्तियों पर सरकार का बुलडोजर चलता है। जो माफिया जेल से बाहर आता है वह कहता है, योगी बाबा माफ करो।
समारोह में उच्च शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया था और यह संकल्प तेजी से पूरा हो रहा है। समारोह को गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल व कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।
ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की 12 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
महाविद्यालय लोकार्पण व प्रतिमा अनावरण समारोह में राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण महेंद्र पाल सिंह, शीतल पांडेय, श्रीमती संगीता यादव, डॉ विमलेश पासवान, संत प्रसाद, मत्स्य निगम के चेयरमैन रामाकांत निषाद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, जंगल कौड़िया के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, पूर्व प्रमुख गोरख सिंह आदि की प्रमुख सहभागिता रही।