Dainik Athah

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में यूपी एसडीआरएफ के दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। 
कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के दूसरे बैच का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षु दल उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ लखनऊ से गाजियाबाद प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचा है।

उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के इस दूसरे बैच में युवा प्रोफाइल के 58 उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी, जिसमें एक अधीनस्थ अधिकारी व 57 जवान, 36 कार्य दिवस का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कोर्स का शुभारंभ बटालियन कमान्डेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर-12 दिन, सीएसएसआर-12 दिन, फ्लड रेस्क्यू और बोट हैंडलिंग-06 दिन, सीबीआरएन-03 दिन, रेस्क्यू उपकरण में मेंटेनेंस व रोप रेस्क्यू-03 आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 25 नवंबर 2021 तक चलेगा।

गौरतलब है कि यूपी एसडीआरएफ के लिए पहला बैच वर्ष 2020 में चलाया गया था। जिसमें कुल 120 जवानों ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।  कमांडेंट तिवारी ने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदा प्रबंधन में एक ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *