… आखिर क्या कह दिया जिला प्रभारी से
दो दिन पहले भाजपा की जिला प्रभारी के आगमन के दौरान एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने ऐसा क्या कह दिया उनसे कि पूरे मोदीनगर में चर्चा का बाजार गरम हो गया है। राजनीतिक गलियारों में चटखारे लेकर चर्चाएं की जा रही है। अब तो यह चर्चा गाजियाबाद तक भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एससी मोर्चा अध्यक्ष ने उनसे किसी की शिकायत की है। मामला पैसे का बताया जा रहा है। यदि व्यापारी के व्यापार का मामला है तो इसमें जिला प्रभारी क्या कर सकती है। लेकिन कहा तो यह जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के ही कुछ लोगों की शिकायत की गई है। हालांकि इस संबंध में कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है कि माजरा क्या है। लेकिन लोग यह जरुर कह रहे हैं मामला अब गरम होने लगा है।
…जब सफाई करने पहुंची महिलाओं को आने लगी उल्टी
हाथी के दांत दिखाने के ओर और खाने के ओर… यह कहावत दो दिन पहले हिंडन नदी के किनारे सफाई अभियान चला रही भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों पर सटीक बैठती दिखी। अपने घरों में कभी झाड़ू न उठाने वाली महिलाएं सज-धजकर वेलमेंटेन होकर हिंडन घाट पहुंची। लेकिन सफाई के बजाय उनका यह कार्यक्रम पर फोटो सेशन तक सीमित रहा। महिला पदाधिकारियों ने नए-नए अंदाज में फोटोग्राफर्स से फोटो खिंचवाये। फोटोग्राफरों ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और बरगद के पेड़ पर चढ़कर महिला शक्ति को प्रोत्साहित किया। लेकिन जब बारी घाटों की सफाई की आई तो मौजूद महिला पदाधिकारी गंदगी देख उल्टियां करने लगी। महिला मोर्चा का यह सफाई अभियान कम फोटो सेशन फिलहाल शहर में चर्चा का केंद्र बना है।
… क्या करेें साहब जब क्वालिटी ही खराब हो
गाजियाबाद में कुछ स्थानों पर लगी स्ट्रीट लाइटें आये दिन खराब हो रही है। ऐसा अकेले गाजियाबाद ही नहीं मोदीनगर- मुरादनगर समेत सभी स्थानों पर है। क्षेत्रों के निवासी शिकायत करते हैं, कुछ दिन बाद स्ट्रीट लाइट ठीक होती है। लेकिन जल्द फिर पहले वाली स्थिति। बार बार स्ट्रीट लाइटों की खराबी से परेशान लोग जब लाइट ठीक करने वालों से बात करते हैं तो वे कहते हैं साहब क्या करें जब क्वालिटी ही खराब है। ऊपर वालों से यह कहते हैं तो डांट खानी पड़ती है। ऐसे में जैसा माल मिलता है लगा देते हैं।