आईटीआई मुरादनगर में लगा अप्रेंटिस मेला
सीडीओ अस्मिता लाल ने अप्रेंटिस मेले का किया शुभारंभ
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। आईटीआई मुरादनगर में जिला प्रशासन की ओर से वृहद अप्रेंटिस मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा किया गया। अप्रेन्टिस मेले में 39 संस्थानों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों का चयन कर किया गया। अप्रेन्टिस मेले कुल 600 प्रशिक्षार्थियों द्वारा ऑन लाइन पंजीकरण कराया गया था। अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन करते हुए सीडीओ अस्मिता लाल ने रोजगार की तलाश में आए हुए अभ्यार्थियों को बधाई दी।
उन्होंने रोजगार को देश की प्रमुख समस्या बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। कोरोना काल से अब देश उभर रहा है तथा रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। अभ्यर्थियों को रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। रोजगार अपनाकर बेरोजगारी की समस्या का हल किया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अप्रेंटिस मेले के शुभारंभ अवसर पर भाग लेने वाली सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। अप्रेन्टिस मेले में नोडल प्रधानाचार्य राधा कृष्ण द्वारा अप्रेन्टिस योजना से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गई तथा विगत 5 वर्षों में योजना की उपलब्धियों से अवगत कराया गया।
अप्रेन्टिस मेले में सीडीओ अस्मिता लाल एंव अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को संयोजन पत्र प्रदान किया गया। जनपद गाजियाबाद के विभिन्न अधिष्ठानों द्वारा 560 शिशिक्षु रिक्तियों के लिये 252 प्रशिक्षार्थियों का विभिन्न व्यवसायों में शिशिक्षुओं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत चयनित कर अप्रेन्टिस मेल को सम्पन्न किया गया। डिवीजन इण्डस्ट्री मैनेजर राईट वॉल्क फाउण्डेशन रितु तोमर द्वारा शिशिक्षु मेले में विशेष सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही, इण्डस्ट्री प्रबन्धक अशोक शर्मा, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, प्रधानाचार्य दादरी किशन स्वरूप, कार्यदेशक जीवाराम, कार्यदेशक आरपीएस यादव व ज्ञानेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।