Dainik Athah

11 अक्टूबर तक अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें अधिकारी- सीडीओ

18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

वर्तमान में डेंगू के 356 व 16 केस मलेरिया के मिले- शहरी क्षेत्रों में 50 व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होने जा रहा है। जिसको ले्कर डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को सीडीओ अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार कर 11 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करें ताकि कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गहन समीक्षा करते हुए पाया कि मच्छर जनित बीमारियों में कमी आई है। जनपद में 27000 मलेरिया को लेकर जांच की गई है जिसमें कुल 16 केस मलेरिया के मिले हैं। चिकनगुनिया का कोई भी केस जनपद में नहीं है।

वर्तमान तक 356 व्यक्ति डेंगू के चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्रों में 50 टीम बनाई गई हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 टीम संचालित हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, दिव्यांगजन विभाग आदि विभाग के अधिकारियों को इस कार्यक्रम से मुख्य रूप से जोड़ा गया है। सभी अधिकारी गण संचालित होने वाले अभियान में अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाने की विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं पंचायत विभाग के द्वारा इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए गली-गली एवं मौहल्लों में नालियों की विशेष सफाई पर फोकस किया जाए तथा जल भराव पर अंकुश लगाते हुए निरंतर स्तर पर फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।

अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा भी इस कार्यक्रम का विशेष प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए अपने अपने स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी पूरे जनपद में स्वच्छता का विशेष प्लान तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा सके। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएं ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष फोकस हो सके और सभी ग्रामीण वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अभिषेक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *