अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा।सोमवार को लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसान यूनियन के कार्यकर्ता आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे जहां धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा मांग की कि मारे गए शहीद किसानों को 5-5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए तथा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र या उनके बेटे के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए और केंद्रीय मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।
इस दौरान राजेंद्र सिंह, जय कुमार मलिक, श्याम सिंह चौधरी, राजवीर सिंह, स्नेहा चौधरी, नितिन चौधरी, नारायण सिंह, विजेंद्र सिंह, हरेंद्र नेहरा, राम अवतार त्यागी, नेपाल सिंह, राहुल यादव, दर्शन सिंह, अशोक कुमार, शमशेर राणा, चंद्रपाल सिंह, मंगल सिंह, जयवीर, रोहताश कुमार, सत्य, विजय पाल, कृष्ण पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी, हरी शंकर, यशपाल सिंह, अशोक कुमार, गौरीशंकर सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।