– प्रदेश के व्यापारियों के लिए खुशखबरी
– आगामी सोमवार से लागू होंगे आदेश
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों खासकर व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की समय सीमा कम करते हुए नौ बजे के स्थान पर अब 11 बजे से बाजार बंद किए जाने की घोषणा की है। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में आगामी सोमवार से रविवार तक प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की अनुमति होगी।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सोमवार से रविवार तक अर्थात प्रत्येक दिवस प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रात: 06 बजे तक लागू रहेगा। प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बन्दी यथावत लागू रहेगी। इस आदेश के बाद सोमवार से सबसे अधिक लाभ होटल- रेस्टोरेंट व्यवसाय करने वालों को होगा। इस आदेश के बाद बाजारों एवं सड़कों पर देर रात तक चहलपहल रही है।