Dainik Athah

नियमित टीकाकरण दिवस पर बनेंगे पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड

बच्चों को सीधे सब्सिडी देने के लिए

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अब नियमित टीकाकरण दिवस पर विशेष आधार कार्ड दिवस आयोजित किए जाएंगे। शासन ने बच्चों को दी जाने वाली सब्सिडी और सेवा का लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से हर बुधवार और शनिवार को आयोजित किए जाने वाले नियमित टीकाकरण दिवसों पर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा विंग और टीकाकरण केंद्रों में विशेष आधार शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने शासन से पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया इस संबंध में तैयारी की जा रही है।


मिशन निदेशक की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लाभार्थियों को प्रमाणित करने के लिए पांच वर्ष तक के बच्चों का नामांकन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है ताकि बच्चों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी और सेवा का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा सके। बता दें कि प्रदेश की अनुमानित जनसंख्या 23 करोड़ के सापेक्ष 89.58 प्रतिशत आधार तैयार किए जा चुके हैं, लेकिन पांच वर्ष तक आयु वाले बच्चों में यह मात्र 14.15 फीसदी ही है। शासन स्तर से पांच तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इसके लिए आईसीडीएस कर्मचारियों का आॅनलाइन प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा पास करने पर ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत करेगा। जाहिर तौर पर इस प्रक्रिया के पूरा होने में समय लगेगा, इसलिए फिलहाल टीकाकरण केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर बच्चों के आधार बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *