– रोटरी गाजियाबाद नार्थ ने आयोजित किया विशाल मेगा ब्लड चैकअप कैंप
– भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे इस प्रकार के कैंप: संजय जैन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ ने विशाल मेगा ब्लड चैकअप कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने रक्त जांच करवाई। क्लब के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जायेगा।
रोटरी क्लब गाजियाबाद नॉर्थ ने रविवार को विजयनगर के दयाल पब्लिक स्कूल में विशाल मेगा ब्लड चेक अप कैंप का आयोजन किया। कैंप में ब्लड के सभी टेस्ट जैसे सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, आरबीएस विटामिन-डी और लिपिड प्रोफाइल आदि जांच निशुल्क आम जनता के लिये की गई। इसके साथ ही मुफ्त सलाह भी दी गई। ब्लड जांच संजय नगर सेक्टर 23 की मोल्यूक्यूलर पैथ लेब के सहयोग से की गई।
इस अवसर पर रोटरी डिस्टिक 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल, अस्सिस्टेंट गवर्नर राकेश मित्तल, प्रशान्त राज शर्मा एवं उनकी डिस्ट्रिक्ट टीम के और भी सदस्य उपस्थित रहे। रोट्रेक्ट क्लब गाजियाबाद नार्थ के अध्यक्ष सिमरप्रीत, सचिव मनीषा एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा सहयोग किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संजय जैन ने बताया कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने 29 अगस्त को रोटरी डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसका मूल उद्देश्य है कि कम्युनिस्ट सर्विस प्रोजेक्ट्स द्वारा रोटरी की विचारधारा को जन जन तक पहुचाया जाये। यह हमारा इस वर्ष का पहला हेल्थ चेकअप कैंप था हम आगे भी आम जन के लिए ऐसे कैंप लगाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर दो सौ से अधिक लोगों के खून की मुफ्त जांच की गई।
इस मौके पर रोटरी क्लब नार्थ के केडीएस जग्गी, अनुपम जैन, प्रमोद गोयल, मनोज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, संजीव गुप्ता, डा. निकुंज जैन, मोहित गुप्ता व अन्य और रोटेरियन भी उपस्थित थे।