Dainik Athah

जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

अथाह संवाददाता: ग़ाज़ियाबाद । आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जल जीवन मिशन योजना में गडबडी के आरोप में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया।
आप जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है । जिला महासचिव सुजाता शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है।


इस अवसर पर जिला सचिव सुजाता शर्मा,वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी छवि यादव,एस पी सिसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, दिलशाद खान,जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा,सचिन तेवतिया, हरेंद्र शर्मा,बाबा चौधरी, अधिवक्ता इरफान अहमद,शरदेन्दु शर्मा,रजनीश तेवतिया,देव वर्मा, अभिषेक सीकरी,शिव बाबू पाठक,संजय मिश्रा,राशिद सिद्दकी,जतिन शर्मा,शैलेष कुमार,पंकज झा,आर बी सैनी,सोढ़ी सिंह,मोनू सिंह,रजनीश सिंह, ज्योतिषाचार्य दीपक वर्मा,संजय सिंह,संजय उपाध्याय,फ़ाज़िल अहमद,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *