Dainik Athah

बैकफुट पर ग्रीन फील्ड स्कूल, बढ़ी हुई फीस वापस व ऑनलाइन क्लास

जीपीए के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन रंग लाया

अथाह संवाददाता

गजियाबाद। सेक्टर -23  संजय नगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल पर पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे अभिभावकों की मेहनत रंग लाई। स्कूल ने बैकफुट पर आते हुए शिक्षा सत्र 2021-22 में बढ़ाई गई फीस वापसी और छात्र- छात्राओं की बंद की गई ऑन लाइन क्लास को शुरू करने पर राजी हो गया। ग्रीन फील्ड स्कूल के मालिक पृथ्वी सिंह ने स्कूल में आकर अभिभावकों के साथ लगभग एक घण्टे की मीटिंग की। जिसमें स्कूल मैनेजमेंट अभिभावकों के सामने झुकने पर मजबूर हुआ।


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता विवेक त्यागी ने बताया कि अभिभावकों की तरफ से लॉक डाउन समय की एक तिमाही फीस माफी और ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण की मांग भी रखी गई। जिस पर स्कूल प्रशासन ने शासन का आदेश न होने का बहाना बना पल्ला झाड़ लिया। जिस पर जीपीए के साथ अभिभावकों ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 18 महीनो से बंद निजी स्कूलों की फीस ऑन लाइन क्लास के अनुसार निर्धारित करने के मुद्दे पर चुप्पी साधने के खिलाफ बड़ी लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया। इस मौके पर पार्षद अजय शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी त्यागी, महीपाल सिंह रावत, दीपक तिवारी, अजय तिवारी, सुबोध कण्डवाल, प्रताप सिंह रावत, हरीश पंडित, डा. आशीष श्रीवास्तव, दया तिवारी, उषा तिवारी, कमला तिवारी,राजेश गाधीं, शमसाद आलम, मोहम्मद फेसल, धर्मेन्द्र, उमेश कुमार, सजय गोस्वामी, निखिल झा, आर के मौर्य, विजय लक्षमी, सोमित्रा सरन आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *