Dainik Athah

आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत

बिहार में बरप रहा कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। इसके कुछ दिन पहले ही बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार शाम 5:15 बजे तक जारी किए आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिले में 8 और पटना से 5 लोगों की खबर सामने आई है। इसके साथ ही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में भी चार लोगों ने अपनी जान गवांई है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से 8 जिलों में हुई 26 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इसके साथ ही मरने वालों के परिवारों को चार—चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिलों से फोन पर मिली सूचना के मुताबिक राज्य में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें पटना में पांच, पूर्वी चंपारण चार, समस्तीपुर और कटिहार में तीन-तीन तथा शिवहर में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *