Dainik Athah

अभिभावकों की भावनाओं और विद्यार्थियों की सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान: योगी

– सोमवार से गुलजार होंगे जूनियर हाईस्कूल प्राथमिक में 1 सितंबर से लौटेगी रौनक
– सभी शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ दो पालियों में होगी पढ़ाई
– सीएम योगी का निर्देश, स्कूल-कॉलेजों के लिए जल्द जारी करें विस्तृत दिशा-निर्देश
– स्कूल/कॉलेजों में लगेंगे विशेष टीकाकरण शिविर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। कोविड महामारी के बेहतर होते हालात के बीच यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में 23 सितंबर से पठन-पाठन शुरू होगा, जबकि कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय एक सितंबर से खुलेंगे।
सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए 16 अगस्त से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। अब रक्षाबंधन के बाद छह से आठ तक के स्कूल भी खोले जाएं।

वहीं प्राथमिक विद्यालयों को एक सितंबर से खोलने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगले प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने से पहले वहां कक्षाओं और शौचालयों की साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन आदि कर ली जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों और अभिभावकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक इंतजाम किए जाएं।
बता दें कि कोरोना के कारण लंबे समय से बंद स्कूल/कॉलेजों में 16 अगस्त से फिर पढ़ाई शुरू हुई है। माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में सुबह आठ से 12 बजे और अपराह्न 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुल रहे हैं। आधे विद्यार्थियों को पहली पाली में, बाकी आधे विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जा रहा है।


– 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर
स्कूल खुलने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार टीकाकरण शिविर स्कूल परिसर में ही आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *