गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जनपद के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, होटल, मुख्य चौराहों और मॉल्स के अंदर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड साथ रहा।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में 23 बस अड्डे,18 रेलवे स्टेशन, मैट्रो स्टेशन, 226 होटल व ढाबा, 26 मॉल चौराहे, मुख्य बाजार, एयरपोर्ट के आसपास एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग कर निगरानी की गई। सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों पर एलआईयू, 1 एएस चेक टीम, 5 डॉग स्क्वाड टीम, 2 बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम की मदद से संघन चेकिंग जा रही है। स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर एसपी देहात डा ईरज राजा की अगुवाई में मोदीनगर, मुरादनगर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन , मसूरी, डासना मंदिर , लोनी डिपो, लोनी बाज़ार , लोनी रेलवे स्टेशन, होटल्स, रेस्टोरेंट्स , व्यस्त बाज़ारों में चेकिंग अभियान चला।
एसएसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को बैरियर लगाकर विधिवत चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा कोरोना नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्व वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।