– 18 अगस्त को निकाली जाएगी पश्चिम क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा
– क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सौंपी जिम्मेदारियां
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेगी। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र में 18 अगस्त से यात्रा निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने पश्चिम क्षेत्र से निकाली जाने वाली यात्रा के लिए कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारियां सौंपी है। जन आशीर्वाद यात्रा के संयोजक की जिम्मेदारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला को दी गई है। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष विजय भाटी, बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिम क्षेत्र से निकाले जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का मीडिया प्रमुख क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा को बनाया गया है।
यात्रा संयोजक केके शुक्ला ने बताया कि 18 तारीख को यात्रा इंदिरापुरम (गाजियाबाद) से पश्चिम क्षेत्र में प्रवेश करेगी कुल 24 स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम है। इस दौरान एक बड़ी जनसभा और पांच छोटी सभाएं होंगी। जन आशीर्वाद यात्रा का पश्चिम क्षेत्र में समापन नरौरा बुलंदशहर में 18 अगस्त की रात्रि को होगा। जन आशीर्वाद यात्रा गाजियाबाद से गौतम बुद्ध नगर होते हुए बुलंदशहर पहुंचेगी। यात्रा कुल 130 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने दिल्ली प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों की वर्चुअल बैठक कर जानकारी प्राप्त की।