– हिमाचल के लाहौल स्पीति में भूस्खलन
– 23 सदस्यीय टीम हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से की गई रवाना
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन के कारण बचाव कार्य के लिए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ बटालियन से सीएसएसआर, बाढ़ और रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ 23 सदस्यीय टीम को लाहौल स्पीति जिले में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
टीम को सी-30 हरक्यूलिस की स्पेशल फ्लाइट के जरिए गाजियाबाद से वायु मार्ग से चंडीगढ़ के लिए शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे रवाना किया गया है। चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा एनडीआरएफ टीम को उदयपुर के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। वहीं 7वीं एनडीआरएफ बठिंडा से भी एक टीम इस आॅपरेशन में शामिल होगी। एनडीआरएफ की दोनों टीमों द्वारा लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल के भूस्खलन प्रभावित गांव नालदा में राहत एंव बचाव आॅपेरशन चलाया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान में गाजियाबाद से पांच टीमें उत्तराखंड में तथा दो टीमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी एवं गुना जिले में राहत एंव बचाव कार्यो में तैनात हैं।