एसडीएम सदर डीपी सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर एसडीएम व मसूरी पुलिस ने चलाया अभियान
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर डीपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 3 ट्राला ट्रक को पकड़ा है। ट्राला ट्रक में अवैध रूप से मिट्टी ले जाई जा रही थी।
उप जिलाधिकारी सदर द्वारा थाना मसूरी क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1 ट्रॉला आईएमएस डासना व 2 ट्रॉला हाईटेक कॉलेज डासना के पास रोका गया, जो रेत व मिटटी आदि से भरे थे। जॉच करने पर ट्रक चालकों के पास खनन व परिवहन से सम्बन्धित कोई अनुमति नहीं पायी गयी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 ट्रालों पर उपखनिज परिहार नियमावली 1963 के नियम 70 व खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 (4) के तहत कार्रवाई करते हुए मसूरी की अभिरक्षा में दिया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को आख्या प्रेषित की गई कि इन पर उपखनिज परिहार नियमावली 1963 के नियम 75 व अधिनियम 1967 की धारा 23 (प) के अन्तर्गत कार्यवाही कराने का कष्ट करें। उपजिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।