– डीएम ने लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृकि पत्र
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जनपद के सभी बैंकों द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बैंकों द्वारा 106 करोड़ के ऋण वितरित किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों को बधाई दी गयी। लाभार्थियों को डीएम ने ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोज़गार परक योजनाओं में भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता करने और समस्त पात्र आवेदनकर्ताओं को शत प्रतिशत ऋण स्वीकृत व वितरण करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कोरोना काल में निरंतर बैंकिंग सेवा जारी रखने पर समस्त बैंक कर्मियों की सराहना की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकों से आए हुए प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शासन और सरकार से संबंधित सभी ऋण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन तक पहुंचाया जाए। जिसके लिए बैंकिंग सेक्टर की भूमिका काफी अहम है, इसलिए उन्हें भी आगे बढ़-चढ़कर यह काम पूरा करना चाहिए। कैंप में केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर मैनी ने बैंक द्वारा जारी विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कैंप में सांसद सतपाल मलिक के प्रतिनिधि विनोद कुमार गोस्वामी, अग्रणी बैंक प्रबंधक शिव प्रसाद यादव, जिला समन्वयक: भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।