– नगर आयुक्त ने दिए थर्ड पार्टी ऑडिट के निर्देश
– मेरठ रोड तिराहे से दुहाई तक विद्युत पोल व लाइट लगाने का मामला
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मेरठ रोड से दुहाई तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिए गए ठेके का मामले की जांच आईआईटी रुड़की द्वारा की जाएगी। इस मामले में पार्षदों ने आरोप लगाया था कि ठेका कंपनी को बिना पोल व लाईट व्यवस्था दुरुस्त किए ही करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस मामले में शुक्रवार को नगर आयुक्त ने थर्ड पार्टी ऑडिट के आदेश कर दिए, ताकि ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
पार्षदों तथा क्षेत्रीय जनता की लगातार शिकायतों के आधार पर मेरठ रोड तिराहे से दुहाई नगर निगम सीमा अंतर्गत तक लगाए गए विद्युत पोल तथा लाइट की गुणवत्ता की जांच महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में कराई जा रही है। आपको बता दें कि गत वर्ष मे एनसीआरटीसी द्वारा उपलब्ध कराई गयी धनराशि से मेरठ रोड तिराहे से दुबई तक विद्युत पोल व लाइट का कार्य कराया गया था। मै. अरोड़ा ट्रेडिंग कंपनी, मै. शिव कंस्ट्रक्शन, मै. आरबी एसोसिएट, वी आर एंड कंपनी, शशांक इलेक्ट्रिक वर्क, गर्ग सन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, मॉडर्न इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिकल ट्रेडर्स, आरके एंटरप्राइजेज, कैपिटल कंस्ट्रक्शन, एमके कंस्ट्रक्शन, फर्म द्वारा मेरठ तिराहे से दुहाई नगर निगम सीमा अंतर्गत 16 कार्यों में विद्युत पोल व लाइट का कार्य किया गया था।
इस मामले में पार्षदों और क्षेत्रीय जनता द्वारा केवल फाइलों में ही बिजली के पोल लगाने और लाइट लगाने के आरोप लग रहे थे जिसको देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि सही रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्य करने वाले संस्थानों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा बताया गया कि मेरठ रोड तिराहे से दुहाई नगर निगम सीमा अंतर्गत तक मुख्य मार्ग पर लगाए गए विद्युत पोल व लाइट की थर्ड पार्टी जांच कराने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर पत्र जारी किया जा चुका है तथा आईआईटी रुड़की द्वारा जांच की जाएगी। जांच के आधार पर ही कार्य करने वाली फर्मों पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी