– पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
– बदमाश पर लूट के कई मामले हैं दर्ज
अथाह संवादाता: गाजियाबाद। साहिबाबाद व इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बाइक सवार एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश पर बिसरख थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
साहिबाबाद पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार 2 बदमाशों को मोहननगर पर रोका तो तेज गति से हिंडन की तरफ गए। जिस पर थाना प्रभारी साहिबाबाद नागेन्द्र चौबे द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस सूचना पर एसएचओ इंदिरापुरम संजय पांडेय द्वारा प्रभारी चौकी वसुंधरा को हिंडन के पास आने वाले बदमाशो की चेकिंग करने के निर्देश दिए। थोड़ी देर में 2 बदमाश मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। जिनका साहिबाबाद पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था। सामने पुलिस वालों को देखकर और अपने आपको घिरा पाकर बदमाश एलिवेटेड पुल के नीचे कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे और बैलेंस बिगड़ने से बाईक गिर गयी। बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे। इसी बीच एक बदमाश हिंडन की तरफ फायर करता हुआ भाग गया। जबकि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम चंदन उर्फ मिथुन पुत्र ओमप्रकाश सिंह भदोरिया निवासी शंकर विहार छपरौला थाना बिसरख बताया। घायल बदमाश से 315 बोर का तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उस पर बिसरख थाने में आधा दर्जन से ज्यादा लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के मुकदमें कायम है। गायन बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।