Dainik Athah

आयुष्मान भारत योजना : बढ़ेगी संबद्ध चिकित्सालयों की संख्या

– जिले में सात सरकारी समेत कुल 32 चिकित्सालय हैं संबद्ध
– आयुष्मान कार्ड धारक को उपचार से मना करने पर होगी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल जिले में सात सरकारी चिकित्सालयों समेत कुल 32 चिकित्सालय योजना से संबद्ध हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) होना आवश्यक है। आयुष्मान कार्ड सभी जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) पर निशुल्क बनाए जा रहे हैं।


नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने मंगलवार को बताया- अधिक से अधिक लाभार्थियों तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिले में योजना से संबद्ध चिकित्सालयों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी। उन्होंने योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाने वाले लाभार्थी अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करें। इसके लिए वह अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
सीएमओ ने कहा है कि योजना से संबद्ध कोई भी चिकित्सालय आयुष्मान कार्ड धारक को उपचार देने से इंकार नहीं कर सकता। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित चिकित्सालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. सुनील त्यागी ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत नौ अगस्त, 2021 तक विशेष अभियान ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है, जिसमें आयुष्मान लाभार्थियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को 30 शुल्क के रूप में जनसेवा केंद्रों को देने होते थे परंतु अब यह कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के उपरांत लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत संबद्ध चिकित्सालय में प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क प्राप्त कर सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य है।


– 9 अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा में बनवाएं आयुष्मान कार्ड
योजना के नोडल अधिकारी डा. सुनील त्यागी ने बताया कि 26 जुलाई से नौ अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है। पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही जन सुविधा केंद्रों, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनाए जा रहे हैं। योजना में आपका नाम शामिल है या नहीं इस बात की जानकारी जिला गाजियाबाद की वेबसाइट www.ghaziabad.nic.in से ली जा सकती है। जिन लोगों के नाम शामिल हैं केवल उन्हीं लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा सकेंगे।


– आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध सरकारी चिकित्सालय
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोदीनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डासना
जिला संयुक्त चिकित्सालय
जिला महिला चिकित्सालय
जिला एमएमजी चिकित्सालय


– आयुष्मान भारत योजना से संबद्घ निजी चिकित्सालय
शिवम हॉस्पिटल राजनगर
एपेक्स हॉस्पिटल शास्त्रीनगर
जियो हॉस्पिटल खोड़ा
मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशांबी
गुप्ता हॉस्पिटल खोड़ा
लॉयन आई हॉस्पिटल कविनगर
दृष्टि आई एंड ईएनटी हॉस्पिटल वैशाली
कृष्णा हॉस्पिटल पटेलनगर
चौधरी हॉस्पिटल लोनी
सैंट जोसफ हॉस्पिटल मरियमनगर
श्रेया हॉस्पिटल शालीमार गार्डन
आईटीएस सूर्या हॉस्पिटल मुरादनगर
अटलांटा हॉस्पिटल वसुंधरा
पन्नालाल श्यामलाल हॉस्पिटल नेहरूनगर
मानव हॉस्पिटल कविनगर
एमिकेयर हॉस्पिटल इंदिरापुरम
जीवन हॉस्पिटल मोदीनगर
गणेश हॉस्पिटल नेहरूनगर
क्लियरमेडी हॉस्पिटल वसुंधरा
शकुंतला देवी हॉस्पिटल जीटीरोड
सुदर्शन हॉस्पिटल भाटिया मोड़
शिवेन हॉस्पिटल शालीमार गार्डन
एपेक्स हेल्थकेयर राजनगर एक्सटेंशन
नागर हॉस्पिटल लोहिया नगर
मैक्सवेल हॉस्पिटल हापुड़ रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *