- जन सामान्य को सुझाव/आपत्तियां दाखिल करने का दिया गया था समय
- 211 आपत्तियां/सुझाव हुए थे प्राप्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास क्षेत्र के अंतर्गत विकासकर्ता मैसर्स सन सिटी हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप की कडी़ में समूह के द्वारा प्रस्तुत पुनरीक्षित डीपीआर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान जनसामान्य से आपत्ति/ सुझाव की कडी़ में प्राधिकरण के सभागार कक्ष में आपत्तियों को गंभीरता से सुना गया।
प्राधिकरण के द्वारा कुल 2420.11 एकड़ पर विकसित की जाने वाली टाउनशिप से जुडी़ पुनरीक्षित डीपीआर पर सुझाव/आपत्तियां जन समान्य से 5 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए जाने का समय दिया गया था, इस दौरान प्राप्त 211 आपत्तियां/सुझाव प्राप्त हुए थे। समस्त आपत्ति/सुझावकतार्ओं को सुनवाई का पूर्ण अवसर देते हुए सुनवाई की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।
