अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक का आज लापरवाह और निकम्मे पुलिसकर्मियों पर डंडा चला। एसएसपी ने 75 दरोगाओं के तबादले किए, जिनमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं अच्छा काम करने वालों को शाबाशी के तौर पर अच्छी चौकी भी दी गई।
जानकारी के मुताबिक जिले में तैनात सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की परफार्मेंस का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस संबंध में काफी पहले ही पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने सभी पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम दे दिया था कि जिसका परफार्मेंस बेहतर नहीं होगा, उसे चार्ज से हटना होगा। इसी के साथ उन्होंने सभी अपर पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों से उनके क्षेत्राधिकार में तैनात दरोगाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा था। इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर रविवार को 75 दरोगाओं की तबादला लिस्ट जारी हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह तो पहली लिस्ट है। दरोगाओं के तबादले की जल्द ही एक या दो लिस्ट आ सकती है। उधर एक साथ इतने बड़े स्तर पर किए गए दरोगाओं के तबादलों से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।