कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्य नजर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। कावड़ यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ संघों को विश्वास में लेकर इस वर्ष की कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देशों के साथ कावड़ यात्रा को मंजूरी प्रदान की थी एवं इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां शुरू कर दी गई थी। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मध्य नजर सर्वोच्च न्यायालय ने कांवड़ यात्रा के मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। सर्वोच्च न्यायालय के स्वत संज्ञान को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा संघों को विश्वास में लेने के बाद कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी एवं महामंत्री हरि गिरि ने भी कावड़ यात्रा आयोजित न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में ही जल एवं गंगाजल अर्पित कर प्रतीकात्मक रूप से कावड़ यात्रा करें।