Dainik Athah

आरओबी ठेकेदार के ठेकेदार के ठेंगे पर पुलिस- प्रशासन, बड़ी दुर्घटना का हो रहा इंतजार

मोदीनगर के हापुड़ रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का मामला

पुलिस- प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहा आरओबी ठेकेदार

दो बार दिये थे बेरियर लगाने और पुलिस चौकी शिफ्ट करने के आदेश, नहीं हुआ अमल

सर्विस रोड तक नहीं बनाई गई, रोज हो रही दुर्घटनाएं



अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मोदीनगर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण जहां मोदीनगर के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ लगातार बैठकों में निर्देशों के बावजूद ठेकेदार पुलिस और प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है, जिस कारण परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। इसी कारण मोदी चीनी मिल और गन्ना ढ़ुलाई करने वाले किसानों की समस्याएं भी बढ़ रही है।
बता दें कि मोदीनगर में आरओबी निर्माण का काम उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने एक निजी कंपनी को दिया है। लेकिन लगता है कि ठेकेदार कंपनी खुद को पुलिस और प्रशासन से ऊपर मानती है। पिछले डेढ़ माह में एसडीएम मोदीनगर ने लगातार बैठकों का आयोजन कर ठेकेदार कंपनी को निर्देश दिये, लेकिन किसी भी निर्देश पर अमल नहीं हो पा रहा है।

10 दिसंबर की सीमा बीती, नहीं लगे बेरिकेड
दिसंबर के प्रारंभ में एसडीएम मोदीनगर एवं एसीपी मोदीनगर ने बैठक कर ठेकेदार कंपनी को निर्देश दिये थे कि दस दिसंबर तक राज चौपले पर एवं हापुड़ रोड पर बेरिकेड लगाये जायें जिससे भारी वाहनोें का आवागमन रोका जा सके, लेकिन इस मामले में अब तक कोई काम नहीं हुआ।

पुलिस चौकी शिफ्ट करने का काम भी शुरू नहीं
इसके साथ ही बैठकों में निर्देश दिये गये थे कि मोदीपोन पुलिस चौकी को केदारपुरी गेट के पास शिफ्ट किया जाये। चौकी का निर्माण भी ठेकेदार को करना है। लेकिन इस मामले में भी कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। पुलिस चौकी शिफ्ट होने के बाद ही दूसरी तरफ भी सर्विस रोड का निर्माण हो सकेगा। ऐसा लगता है कि ठेकेदार सर्विस रोड का निर्माण करना ही नहीं चाहता।

मोदी चीनी मिल प्रबंधन भी जिलाधिकारी से लगा चुका है गुहार

बता दें कि नवंबर माह के प्रारंभ में मोदी चीनी मिल प्रबंधन ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरओबी निर्माण स्थल पर सर्विस रोड की मांग की थी। प्रबंधन का कहना है कि सड़क में गड्ढे होने के कारण गन्ने से लदे वाहनों के पलटने का खतरा है। इसके साथ प्रबंधन ने मांग की थी कि यदि सुविधा उपलब्ध न करवाई जा सके तो पेराई सत्र के दौरान आरओबी निर्माण का काम बंद करवाया जाये।

ठेकेदार मनमानी कर रहा है, जो बर्दाश्त नहीं होगी। इस मामले में जल्द ही ठेकेदार कंपनी एवं सेतु निगम समेत अन्य विभागों की बैठक बुलाकर ठेकेदार की हठधर्मिता के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जायेगा। लोगों को किसी भी हालत में परेशान नहीं होने दिया जायेगा।
अजीत कुमार सिंह, एसडीएम मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *