Dainik Athah

आपसी विवाद को जातीय रुप से देखना उचित नहीं: दिनेश गोयल

कुछ लोग मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी व वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश गोयल का कहना है कि विगत दिवस घटित हुए भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी के संबंध में मेरे द्वारा दिए गए बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है। मैंने अपने बयान में कहा है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर सुलझा लेंगे


मैं वैश्य समाज का ही अंग हूं। महाराजा अग्रसेन जी के पद चिन्हों पर चलने वाला मजबूत कार्यकर्ता हूं। ऐसे सामर्थ्यवान समाज के बारे में कुछ भी गलत बोलना मेरे लिए सपने में भी संभव नहीं है। लेकिन कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इसके गलत अर्थ समझा रहे हैं l जबकि मेरे द्वारा दिए गए बयान में वैश्य समाज के संबंध में कहने का आशय था कि यह विवाद किसी जातिगत आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए तथा इसे किसी भी प्रकार से जातीय आधार पर जोड़ना उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *