Dainik Athah

अब हर माह के प्रथम- तृतीय शनिवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन

– टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
– द्वितीय- चतुर्थ शनिवार को होगा थाना दिवस का आयोजन
– जनमहत्व के इन कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जवाबदेह होंगे
– अगस्त अंत तक दस करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश में अब तहसील दिवस का आयोजन मंगलवार के स्थान पर माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को किया जायेगा। इसके साथ ही थाना दिवस का आयोजन दूसरे एवं चौथे शनिवार को होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जन महत्व के इन कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान जवाबदेह होंगे।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3 टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ साथ आशिंक कोरोना कर्फ्यू तथा टीकाकरण अभिनव प्रयोग से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में सफलता मिली है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के समय से प्रदेश में जीवन और जीविका बचाने के उद्देश्य से औद्योगिक, आर्थिक गतिविधियां, चीने मिलें और गेहूं खरीद निर्बाध रूप से चलते रहे। उन्होंने बताया कि 3 टी के करण ही 30 अप्रैल के एक्टिव मामले 3,10,783 घटकर आज 1489 तथा 23 मार्च के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 59 हो गये है । प्रदेश सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड -19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। विगत 24 घंटों में 2.35,959 कोविड टेस्ट किये गये है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक लगभग 03 करोड 76 लाख कोविड की डोज दी जा चुकी है। माह अगस्त के अंत तक सब मिलाकर 10 करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट एवं टीकाकरण करने वाला राज्य है।
सहगल ने बताया कि निगरानी समितियों के माध्यम से घर घर सर्वेक्षण करके संक्रमण की जानकारी ली जा रही है तथा टेस्ट भी कराये गये, इसके साथ साथ लगभग 15 लाख मेडिकल किट भी बांटी गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.23 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। उन्होंने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत 6700 से अधिक पीकू बेड की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश में भविष्य में आॅक्सीजन की कमी न हो इसकी व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। प्रदेश में 548 आॅक्सीजन प्लांट में से अबतक 145 से अधिक प्लाट क्रियाशील हो गये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अस्पताल के पास अपना आॅक्सीजन प्लांट हो इसका प्रयास किया जा रहा है।


सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टीम -9 की बैठक में निर्देश दिये है कि टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि से ग्रसित मरीजों की जागरूकता, पहचान और उपचार के लिए दस्तक अभियान प्रारम्भ हो चुका है। अभियान के संपन्न होने के उपरात 20 जुलाई से आयुष्मान भारत योजनांतर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसील दिवस तथा द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाए। तहसील दिवस व थाना दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। जनमहत्व के इन कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जवाबदेह होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 14567 सेवा को विशेष एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाए। आशा वर्कर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में सीएचसी- पीएचसी स्तर पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई जाए। इसे नजदीकी जिला अस्पताल की टेलीकन्सल्टेशन सेवा से भी जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित वरासत अभियान को अगले एक सप्ताह के लिए और विस्तार दिया जाए। कोविड -19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने के लिए विशेष वरासत अभियान संचालित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *