गाजियाबाद। 11 जुलाई को दिल्ली जा रहे व्यापारियों से चेकिंग के दौरान सुविधा शुल्क के तौर पर 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में डीआईजी एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पांचो यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि 11 जुलाई को डासना फ्लाईओवर के पास गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रहे व्यापारियों से चेकिंग के दौरान मुख्य आरक्षी सुधीर सिंह,पराग कुमार,संदीप कुमार, सिपाही टिंकू कुमार, देवेंद्र सिंह ने रिश्वत की मांग की थी ना देने पर कंट्रोल रूम को झूठी शिकायत कर व्यापारियों को परेशान किया।
व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को यातायात पुलिस कर्मियों की शिकायत की, जिसकी जांच एसपी देहात को सौंपी गई जांच में पांचो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी प्रोटोकाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है।