जिले में संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव के संबंध में आये दिन नई- नई कहानियां सुनने को मिलती है। अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। अब नई बात यह पता चल रही है कि भाजपा के एक बड़े नेता वे जन प्रतिनिधि भी है के नाम से ही जिले के पुलिस व प्रशासन के अफसरों को फोन कर निर्देश दिये जाते हैं। इस बार ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुलिस व प्रशासन के अफसरों को लगातार फोन कर निर्देश दिये जाते रहे कि विपक्षी प्रत्याशी की मदद की जाये। मुरादनगर के मामले में अफसरों ने तवज्जो दी। लेकिन अंत में उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिये। लेकिन लोनी में विधायक के अक्खड़पन को देखते हुए अफसरों ने समझ लिया कि कहीं ऐसा न हो कि हवन करते हुए हाथ ही जल जाये। जबकि मुरादनगर में विधायक के अक्खड़ न होने के कारण अफसर उन फोन काल्स के दबाव में आते रहे। बताया तो यहां तक जाता है कि वे बड़े नेता कभी किसी से अक्खड़पन से नहीं बोलते।
लेकिन उनके नाम पर फोन करने वाले कार्यकर्ताओं को इस प्रकार धमकाते हैं कि असली वे ही है। लेकिन बात बड़े नेताजी की है तो सभी चुप्पी साधे रहते हैं कि कहीं न इधर के रहे, न उधर के। अब यह तो बड़के नेताजी को देखना है कि आखिर कौन है जिसकी पूरे जिले में बम बम हो रही है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि संघ के पास भी इस मामले में पूरी रिपोर्ट है। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं को भी। कहते हैं कि ये जो चाहते हैं वह करवाने में सफल हो जाते हैं। अब देखते हैं आगे क्या क्या होता है।