Dainik Athah

करहैड़ा में चला जीडीए का बुलडोजर, 50 अवैध निर्माण ध्वस्त

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। सिटी फॉरेस्ट के निकट करहैड़ा गांव की जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनियों के 50 से ज्यादा पक्के निर्माण को जीडीए की टीम ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान जीडीए की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।



जीडीए के प्रवर्तन जोन-8 की टीम शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी व प्रवर्तन प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में सिटी फॉरेस्ट के पास करहैड़ा की जमीन पर काटी गई अवैध कॉलोनियों पर पहुंची। जहां पर जीडीए के बुलडोजर और जेसीबी मशीनों को देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। जीडीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा और तीन अवैध कॉलोनियों के 50 से ज्यादा निर्माणाधीन मकानों की बाऊंड्री ध्वस्त कर दी। जीजीए के अफसरों ने चेतावनी दी है कि अगर जमीन पर दोबारा निर्माण किया गया तो कब्जेदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया जाएगा।

जीडीए की इस कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार गुप्ता, यशोदानंद त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार शर्मा के अलावा बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *