Dainik Athah

नई कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में लिए बड़े फैसले

अथाह ब्यूरो

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य और कृषि के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते सात वर्षों में लगातार किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं… कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार नारियल की खेती को बढ़ाने के लिए नारियल बोर्ड अधिनियम में संशोधन करने जा रही है। नारियल बोर्ड का अध्यक्ष एक गैर-सरकारी व्यक्ति होगा। यह व्‍यक्ति किसान वर्ग से होगा जो खेत के काम को जानते और समझते हैंतोमर ने कहा- हमारे देश में एक बड़े क्षेत्र में नारियल की खेती होती है। इसका उत्पादन बढ़े और किसानों को सहूलियत दिया जा सके इसके लिए 1981 में नारियल बोर्ड एक्ट लाया गया था इसमें हम संशोधन करने जा रहे हैं। बोर्ड का अध्यक्ष गैर शासकीय व्यक्ति होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री कहा कि यह किसानों के बीच से ही होगा जो खेती किसानी के कामों को जानते हैं।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पहले कहा गया था कि एपीएमसी को मजबूत किया जाएगा। एपीएमसी को अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। अब किसान इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड को आत्‍मनिर्भर भारत के तहत आवंटित एक लाख करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल एपीएमसी द्वारा किया जा सकता है।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एपीएमसी (Agricultural Produce Market Committee, APMC) को खत्म नहीं किया जाएगा। कृषि कानूनों के लागू होने के बाद एपीएमसी को केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से करोड़ों रुपये मिलेंगे जो उसे मजबूत करेगा। इससे ज्‍यादा किसानों को फायदा पहुंचेगा।वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में हुए बड़े फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हुई समस्याओं से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाएगा। इसका इस्‍तेमाल केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *