अथाह संवाददाता।
गाजियाबाद।भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई ने पार्टी के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया l
बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर जाने के लिए उस समय लोगों को परमिट लेना होता था l श्यामा प्रसाद इसका विरोध करते हुए कश्मीर पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ”नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा दिया था।
उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि
श्याम प्रसाद मुखर्जी ही वो पहले शख्स थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। उनका मानना था कि इससे देश की अखंडता को धक्का लगेगा और ये देश की एकता में बाधक होगा। वो जिस भारत की स्थापना में लगे हैं, वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ही सपनों का भारत है. उनके कई सपने आज साकार हो रहे हैं l आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आने के बाद अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दीया l
इस अवसर पर महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, बलदेव राज शर्मा, बॉबी त्यागी, कृष्ण वीर सिंह सिरोही, राजकुमार नागर, दयानंद बंसल, अश्वनी शर्मा, विजय मोहन, पवन गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।