गाजियाबाद (अ.सं.)। वृहद वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर परिवहन विभाग गाजियाबाद द्वारा प्रशासन से प्राप्त अगरौला ग्राम की जमीन पर लक्ष्य के अनुसार 2880 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह यात्री कर अधिकारी संदीप जयसवाल, संभागीय निरीक्षक विंध्याचल एवं अवनीश कनौजिया उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अग्रवाला के ग्राम प्रधान एवं सचिव भी उपस्थित रहे। इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करने से मनुष्य के जीवन में घोर आपदाएं आती है। आज के दौर में वृक्षों की संख्या ना के बराबर रह गई है। इसलिए हम सभी को पौधारोपण पर जोर देना चाहिए, क्योंकि वृक्ष हमें आॅक्सीजन देते हैं जब पौधे ही नहीं होंगे तो आॅक्सीजन की कमी होना लाजमी है। उन्होंने सभी से एक एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की अपील की ।