– डॉक्टर-डे पर रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
– क्लब के सदस्यों ने जीवन आशा हॉस्पिटल में लगाये 400 वृक्ष
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ के वर्ष 2021-22 के प्रधान संजय जैन ने कार्यकाल के पहले दिन गुरूवार को जीवन आशा हॉस्पिटल गंग नहर मुरादनगर के सहयोग से पहली तीन परियोजाएं जो रोटरी इंटरनेशनल द्वारा स्थापित सामुदायिक और सामाजिक सेवाओं का कार्यक्रम क्लब के सभी सदस्यों व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल एवं जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनके गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।
कार्यक्रम में वन महोत्सव के अन्तर्गत पांच सौ पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया जिसमें शुद्ध वायु व पर्यावरण के शुद्धिकरण हेतु नीम, पीपल, बड़, रूद्राक्ष, पाम, फाइकम व फलदार अमरूद, चीकू, अंगूर, आम, आलू बुखारा इत्यादि के लगभग चार सौ वृक्ष लगाए गये। गुरुवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस भी मनाया गया जिसमें जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एनके गुप्ता, मुख्य टीकाकरण अधिकारी नीरज अग्रवाल, उप मुख्य टीकाकरण अधिकारी जीपी मथुरिया व रोटरी के सात डॉक्टर्स और जीवन आशा हॉस्पिटल गंग नहर के सभी डॉक्टर्स का कोविड-19 के इस कठिन दौर में अपना योगदान देने पर रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ के सभी सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किये गये।
इसके साथ-साथ रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ, रोट्रेक्ट क्लब गाजियाबाद नार्थ व जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोविशेल्ड वैक्सीन का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन शिविर भी लगाया जिसमें आसपास के लगभग पांच सौ लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाकर लाभ उठाया।
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में क्लब प्रधान संजय जैन, सचिव अनुपम जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल की अलावा जेपी जैन, अशोक जैन (सीए), यर्थाथ, निधि शर्मा, मनोज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, आलोक, मुकुल, पवन , सुधीर गोयल, पाठक, विवेक व अन्य सदस्यों एवं जीवन आशा हॉस्पिटल व पुनर्वास केन्द्र के सभी ट्रस्टी, कर्मचारी व डॉक्टर्स द्वारा भाग लिया गया तथा रोटरी क्लब नार्थ के बच्चों द्वारा भी भाग लिया गया।