– 04 जुलाई को 10 लाख 65 हजार 323 पौधे होंगे रोपित
– पौधरोपण के बाद अधिकारियों द्वारा की जाएगी जिओ टैकिंग
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृक्षारोपण को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी डीएफओ पी के श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक की। उन्होंने बताया कि 04 जुलाई को जिले में 10 लाख 65 हजार 323 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 25 करोड़ पौधारोपण पूरे प्रदेश में 4 जुलाई को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत जिले में 10 लाख 65 हजार 323 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के संबंध में शासन के द्वारा जियो टैगिंग के संबंध में जो ऐप जारी किया गया है सभी अधिकारियों के द्वारा उसकी प्रैक्टिस पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण की सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम पर निर्धारित समय के भीतर देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।